किशनगंज, सितम्बर 16 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता सोमवार को पूर्णिया की सरजमी से बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए 36 हजार करोड़ की सौगात पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की सौगात से पूर्वोत्तर में (सीमांचल) सहित बिहार के विकास का नया सूर्योदय हुआ है। प्रधानमंत्री ने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन के साथ 36 हजार करोड़ की सौगात दी है जिससे बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा, बिहार विकास का नया आयाम हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखे हैं। प्रधानमंत्री अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 4,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन किये हैं ...