बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो संजीव तोमर का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। मस्तराम श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हजार लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। अनूपशहर नगर के मोहल्ला मोरी गेट निवासी 32 वर्षीय संजीव तोमर पुत्र चंद्रपाल सिंह की वर्ष 2015 में सीआरपीएफ में तैनाती हुई थी। वर्ष 2021 में उनकी तैनाती एसपीजी सुरक्षा में हो गई, वर्तमान में दिल्ली स्थित द्वारका के पीएमओ में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे हुए थे। संजीव तोमर को स्पाइनल कार्ड से संबंधित बीमारी हो जाने के कारण 27 सितंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किंतु तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार की सुबह चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया। शव ...