भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय से पूर्णिया डीआईजी की तरफ से मांगे गए अतिरिक्त बल को मुहैया करवा दिया गया है। इसमें पूर्वीय क्षेत्र भागलपुर, कोसी क्षेत्र सहरसा, मुंगेर क्षेत्र और मिथिला क्षेत्र से 100-100 की संख्या में महिला-पुरुष जवनों को भेजा गया है। इसके अलावा मुख्यालय से 12 कंपनी डीजी रिजर्व लाठी बल, 1 बैंड पार्टी और 2 अश्रु गैस दस्ता को भेजा गया है। अतिरिक्त बलों की तैनाती 13 सितंबर तक पूर्णिया में करने का आदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिया गया है। इस संदर्भ में पूर्णिया डीआईजी प्रमोद मंडल ने बताया कि 15 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई थी। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में अपनी स्वीकृति दे दी है। ...