लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की सिर कटी तस्वीर को पोस्ट करना देशद्रोह को बढ़ावा देने जैसा है। प्रधानमंत्री किसी एक दल का नहीं होता, बल्कि वह पूरे देश का होता है। इससे देश की छवि खराब हुई है। उन्होंने बुधवार को बातचीत में कहा कि देखा जाए तो यह अलगावदियों को बढ़ावा देने और कट्टरवादी सोच जैसा है। सवाल करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले क्या कश्मीर में घटनाएं नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस जैसा काम किसी भी दल ने नहीं किया। प्रधानमंत्री घटना की सूचना मिलते ही विदेश यात्रा रद्द करके वापस आ गए। उन्होंने यह भी कहा कि सीटों का परिसीमन होने के बाद प्रदेश में नए विधानसभा भवन की जरूरत पड़ेगी। मौजूदा विधानसभा की क्षमता उतनी नहीं है। यह कहां बनेगा यह देखना सरकार का काम काम है। ...