कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नवंबर को कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे l कटिहार- पूर्णिया मुख्य मार्ग पर भसना के समीप सभा स्थल को चिन्हित किया गया है l भाजपा नेताओं के मुताबिक कटिहार और पूर्णिया जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे l कटिहार में सात और पूर्णिया में विधानसभा की सात सीट है l प्रधानमन्त्री के साथ एनडीए के और कौन वरीय नेता रहेंगे य़ह अभी तय नहीं हो पाया है l पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने सभा स्थल का जायजा लिया l कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की ओर से की जाने वाली आवश्यक तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को डीएम व एसपी ने दिशा निर्देश दिया l सभा स्थल के समीप ही हेलीपैड भी ...