सीवान, जून 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस ने पीएम के कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने पीएम की सीवान में होने वाली सभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग व शिक्षण संस्थान बंद किए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च नगर कमिटी के नेतृत्व में मंगलवार को निकाला। प्रतिरोध मार्च शहर के पटेल चौक से निकल कर जेपी चौक, दरबार सिनेमा, बबुनिया मोड़ होते हुए पुनः जेपी चौक पहुंचा। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के सीवान आगमन के नाम पर आम जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने भी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शहबाज अख्तर ने कहा कि बच्चों का स्कूल डीएम ने बंद करने का आदेश दिया है,...