सीवान, जून 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।जदयू के जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर व दरौंदा विधानसभा कोर कमिटी की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक के दौरान शहर से सटे जसौली खर्ग में 20 जून को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस क्रम में सीवान सदर विधानसभा समेत सभी आठों विधानसभा से10-10 हजार लोगों को ले जाने की तैयारी की समीक्षा की गई। वहीं, कोर कमिटी की बैठक में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सांसद विजयलक्ष्मी देवी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जदयू नेता अजय सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह, संजय कुमार सिंह, डॉ. प्रकाश कुशवाहा, मोहन प्रसाद राजभर, ...