आरा, अक्टूबर 31 -- -प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को ले भाजपा ने की समीक्षा बैठक -सभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंग व पेयजल की सुविधा आरा, हिप्र.। शहर के मझौंवा हवाई अड्डा परिसर में आगामी दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल व उनके आगमन की तैयारी को ले शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक जिला भाजपा कमेटी की ओर से प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने की। बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़े कार्यों के लिए जिन-जिन प्रमुख कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया था, उनके दायित्व की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि भोजपुर के सातों विधानसभा व बक्सर के डुमरांव और ब्रहमपुर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। सभा में ...