बगहा, जुलाई 14 -- बेतिया/बगहा। हिटी। पूर्वी चम्पारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 18 जून को प्रस्तावित सभा को सफल बनाने में भाजपा व जदयू के नेता जुट गए है। पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे के साथ-साथ भाजपा के विधायक भी अपने क्षेत्र के लोगों को सभा में आमंत्रित करने में जुट गए है। रविवार को बेतिया के भाजपा कार्यालय से आठ प्रचार रथ को पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा विकास कार्यो के लिए ही होत है। उनके चंपारण आगमन से चंपारण के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी विकास योजनाएं धरातल पर उतरेंगी। केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने सिकटा बाजार में पहुंच आमंत्रण रथ को झंडी दिखा रवाना किया। मंत्री ...