सीवान, जून 16 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 20 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हुई। जिसमें नगर विकास के सचिव अभय कुमार सिंह, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, राजीव कुमार श्रीवास्तव व संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, मनोज कुमार व संजय कुमार के अलावा डीएम आदित्य प्रकाश और जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पीएम के आगमन पर होने वाली अबतक की तैयारियों की समीक्षा सचिवों द्वारा संबंधित अधिकारियों से बारी-बारी से की गई। इसके अलावा अधिकारियों ने प्रखंड के जसौली गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर हुई अबतक की तैयारियों का जायजा भी लिया, और सभा स्थल से लेकर हेलीपैड, सेफ हाउस और पार्किंग तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दी गई। इधर डीएम के निर्देश के बाद प्रखंड मुख्य...