औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 7 नवंबर को प्रस्तावित चुनावी सभा की तैयारी को लेकर अंबा में भारतीय जनता पार्टी के पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की, जबकि संचालन विधानसभा प्रभारी अशोक पांडेय ने किया। अपने संबोधन में पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक होगी और इसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पंचायत अध्यक्षों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सभा पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और इसके सफल आयोजन के लिए सभी एकजुट होकर काम करें। बैठक में विधानसभा प्रभारी परमेश्वर राज बैठा, महामंत्री अभय पासवान, पंचायत अध्यक्ष संतन ...