मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर। कुढ़नी के केरमा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में गुरुवार को मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित मधुबनी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी पर चर्चा की गई। मंत्री ने जनसभा को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर मंडल प्रभारी मनीष कुमार, जिला मंत्री नंदकिशोर पासवान, मंडल अध्यक्ष ई. दीपक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार प्रिंस, रामस्वरूप सहनी, दीपक पासवान, प्रमोद चौधरी, आशुतोष कुमार पासवान, धर्मेंद्र यादव, अमरेश यादव, कौशल किशोर सिंह समेत उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...