बगहा, जुलाई 18 -- मोतिहारी। प्रधानमंत्री मोतिहारी गांधी मैदान में आयोजित सभा में आनेवाली संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण के अलग-अलग स्टेशनों से चार स्पेशन ट्रेन चलाएगी। इसमे एक ट्रेन मेहसी-मोतिहारी, एक ट्रेन घोड़ासहन-मोतिहारी ,एक ट्रेन रक्सौल-मोतिहारी, एक ट्रेन नरकटियागंज-मोतिहारी तथा एक ट्रेन बेतिया-मोतिहारी के बीच चलेगी। ये सभी ट्रेनें रूट की विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मोतिहारी कोर्ट तक आएगी। रेलवे ने यात्रियों से उचित यात्रा टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...