भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवाई अड्डा में सोमवार को होने वाली सभा में ड्यूटी लगाने के लिए रविवार को पुलिसलाइन में पुलिसकर्मियों की भीड़ लगी रही। रविवार की सुबह से ही पुलिसकर्मियों का कमान काटने का कार्य वहां शुरू हो गया था। देर शाम तक कमान काटकर उन्हें ड्यूटी स्थल समझाया गया। इस दौरान वरीय अधिकारी की भी वहां नजर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...