भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता हवाई अड्डा में आज आयोजित होने वाली पीएम की सभा के दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी न सिर्फ अपनी ड्यूटी करेंगे बल्कि सूचनाओं का संकलन भी करते रहेंगे। वहां प्रतिनियुक्त किए जाने वाले स्पेशल ब्रांच के अधिकारी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी को सूचित करेंगे। इसके अलावा कम्यूनिकेशन नेटवर्क की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने को कहा गया है। जिन पुलिस पदाधिकारियों के पास पहले से मेन पैक निर्गत है वे उसके साथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त वायरलेस पर्यवेक्षक को 15 हैंड हेल्प मेन पैक की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। मेन पैक के साथ पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे ताकि सूचनाओं का तुरंत आदान प्रदान किया जा सके। थानेदार होटल और लॉज की जांच कराते रहे...