भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री की सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी और जवानों को भागलपुर में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। पीएम की सभा के दौरान लगभग सात सौ पदाधिकारी और तीन हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सभा को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग चार सौ पदाधिकारी और डेढ़ हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति यहां रहेगी। अपने जिले की बात करें तो यहां पदस्थापित लगभग 14 सौ जवान और तीन सौ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पीएम सभा के दौरान रहेगी। जमीन से आसमान तक रहेगी नजर पीएम की सभा के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा रहेगी। सभा स्थल और आस-पास पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति तो होगी ही साथ ही आसमान से भी नजर रखने की तैयारी है। इसके लिए ड्रोन का इस्तेम...