पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह ने पीएम की शीशाबाड़ी में आयोजित सभा से 23 मोबाइल चुराए थे। एक नाबालिग समेत गिरोह के सात सदस्य धराया है। सभी बंगाल एवं झारखंड राज्य के रहने वाले हैं। पूर्णिया पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सात शातिरों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी के 81 एवं अन्य तीन मोबाइल, आठ सिम कार्ड एवं चार आधार कार्ड के बरामद किए हैं। मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य मोबाइल के लॉक तोड़ने एवं उसके यूपीआई एप से रूपये ट्रांजेक्शन करने में एक्सपर्ट हैं। एसपी स्वीटी सहरावत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शीशाबाड़ी स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में पहुंची भीड़ से...