मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विराट नेतृत्व एवं उनके राष्ट्र निर्माणकारी दृष्टिकोण से प्रेरित होकर 51 युवाओं की टीम भाजपा में शामिल हुए। मकससपुर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को नौलखा निवासी रोनित यादव के नेतृत्व में 51 युवाओं ने भाजपा की विचारधारा को अंगीकार करते हुए पार्टी में सम्मिलित होने का संकल्प लिया। मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने पार्टी में शामिल सभी युवाओं का स्वागत अंग वस्त्र पहना कर करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधायक प्रणव कुमार और जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण राय की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं ने राष्ट्रवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता ...