पटना, मई 28 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही कहा कि शाहाबाद की आम जनता से अनुरोध है कि आगामी 30 मई को सुबह नौ बजे से आयोजित प्रधानमंत्री की बिक्रमगंज की रैली में बड़ी संख्या में जुटकर उनको सुनें और लाभ उठाएं। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि उनका अभिवादन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाएं ताकि प्रधानमन्त्री इसी तरह तीव्र गति से विकास का कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि यह फख्र की बात है कि प्रधानमंत्री फिर बिहार आ रहे हैं। खासतौर पर यह शाहाबाद के लिए विशेष रूप से फख्र की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, बिहार के लिए कोई न कोई सौगात लेकर आते हैं। इस बार भी मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री फिर से कोई न कोई...