हरदोई, दिसम्बर 25 -- अतरौली/बेनीगंज, संवाददाता। गुरुवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने जा रही रोडवेज बस और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि परिचालक बाल-बाल बच गया। बरेली डिपो की रुहेलखंड से चली रोडवेज बस गुरुवार सुबह करीब छह बजे थाना क्षेत्र अतरौली के रायपुर सोमवंशी मजरा जनिगांव जा रही थी। जैसे ही बस कोथांवा के पास पहुंची तभी वन विभाग के फार्म हाउस के सामने से आ रही लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बेनीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बस का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी कोथांवा भेजा। बेनीग...