भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बाल श्रमिक आयोग बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोमवार की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं को घर-घर जाना पड़ रहा है। एनडीए के नेताओं-मंत्रियों का लोगों के घर-घर जाकर सभा में आने के लिए निमंत्रण देना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकारी पैसे का दुरुपयोग करके पीएम की सभा के लिए प्रचार किया जा रहा है। लोगों को ढोने के लिए भागलपुर-साहिबगंज ट्रेन का इस्तेमाल सरकारी पैसे पर किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भागलपुर में रेल डिवीजन बनाने का ऐलान किया था, लेकिन उसे अब तक नहीं बनाया गया, इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...