सीवान, जून 16 -- पचरुखी, एक संवाददाता। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निमित व्यवस्था से जुड़े एवं सामाजिक संपर्क टोली प्रमुख की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक शिवेश राम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की रैली ऐतिहासिक होगी। सभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को सुनने सीवान के सभी बूथों से एवं सभी प्रखंडों से सभी जाति एवं संप्रदाय के लोग शामिल होने आ रहे हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी कार्यकर्ता आम जनमानस से संपर्क कर रहे हैं। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, ...