सासाराम, मई 17 -- सासाराम, नगर संवाददाता। आगामी 30 मई 2025 को रोहतास के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा विधि-व्यवस्था को लेकर रोहतास पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है। इसी क्रम में शुक्रवार रात को सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार की मौजूदगी में शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट संदिग्ध जगहों को जांच की गई। आधी रात तक चले जांच अभियान में दो दर्जन से अधिक होटलों की जांच की गई। जांच में कई थानों की पुलिस शामिल रही। देर रात अचानक सड़क पर भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती जांच पड़ताल की बीच होटल मालिकों में हड़कंप की स्थिति रही। पुलिस द्वारा होटलों के एक-एक कमरें की जांच की गई। वहां ठहरे लोगों से पूछताछ भी की गई। सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ...