बलरामपुर, सितम्बर 2 -- बलरामपुर संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवलाल के घर के सामने पहुंचकर घेराव करते हुए विरोध जताया। इस दौरान राहुल गांधी माफी मांगो, कांग्रेस पार्टी हाय-हाय, राहुल गांधी होश में आओ, फूल नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं जैसे नारे लगाकर कांग्रेस पार्टी के प्रति आक्रोश जताया। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की मां के लिए मंच से अपमानजनक शब्दों का कर न केवल देश के पीएम बल्कि पूरे देश की नारी शक्ति का अपमान किया है। राहुल गांधी को तत्काल पूरे देश की महिलाओं से...