औरंगाबाद, अगस्त 30 -- राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपशब्द कहे जाने की घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी दल की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यकलापों का विरोध करना सभी को अधिकार है, लेकिन किसी भी नेता के निजी जीवन अथवा परिवार पर टिप्पणी करना गलत है। विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी मां के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि ऐसा करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...