मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र : वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के प्रति कथित अपशब्दों को भाजपा ने देश की 140 करोड़ जनता का अपमान बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार गुरुवार की शाम पार्टी के जिला कार्यालय में इस मुद्दे को लेकर प्रेस कांफ्रेस किया। उन्होंने कहा कि एक गलत परंपरा की शुरुआत है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में व्यक्तिगत अपशब्दों का प्रयोग सही नहीं है। यह राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विकास कार्यों की नीति से भारत की जनता में अपनी लोकप्रियता अर्जित की है। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में समर्थकों को उकसा कर अपशब्द बोलवा कर गलत परंपरा की शुरुआत क...