सासाराम, सितम्बर 1 -- डेहरी, एक संवाददाता। मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां के बारे में कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा के पूर्व विधायक ई. सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च अंबेडकर चौक पर पहुंची व सभा में तब्दील हो गई। पूर्व विधायक ने कहा कि माता सब की माता होती हैं। ऐसे में पीएम की मां के विरूद्ध की गई टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। मौके पर जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा, प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, संजय गुप्ता, रेखा सिंह, तारा देवी, उदय कुशवाहा, जदयू नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, विंध्याचल, लोजपा नगर अध्यक्ष गोविंद, हम के नगर अध्यक्ष निरंजन राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...