गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को सिविल लाइंस में अपने कार्यालय पर लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएम ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा। हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम किसी भी लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा संवाद का कार्यक्रम है। जिसे देश के लोगों ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है।पर्यावरण मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का उल्लेख किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर इस अभियान के एक साल पूरे हो रहे हैं। इसक...