नई दिल्ली, फरवरी 22 -- प्रीति जिंटा वैसे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन ट्रोलिंग और सोशल मीडिया टॉक्सिटी पर बात की। प्रीति का कहना है कि लोग सेलेब्स की सोशल मीडिया एक्टिविटीज देखकर जल्दी अपना जजमेंट पास कर देते हैं। प्रीति ने यह भी कहा कि अगर आप पीएम की तारीफ करते हैं तो आपको भक्त बना दिया जाता है।पीएम की तारीफ करें तो बोलते भक्त दरअसल, प्रीति ने लिखा, 'आज कल हो क्या रहा है सोशल मीडिया पर? अगर कोई एआई बोट से पहली चैट करता है तो लोग सोचते हैं यह पेड प्रमोशन है। अगर आप पीएम की तारीफ करते हैं तो भक्त बोला जाता है और अगर आप प्राउड हिंदू या इंडियन हैं तो आपको अंध भक्त कहा जाता है।' प्रीति ने लोगों को रियल रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'लोग जैसे हैं उन्हें वैसे एक्सेप्ट करो ना कि जैसा हम सोचते हैं वैसा ह...