बदायूं, मई 13 -- बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अशोभनीय तरीके से एडिट कर फेसबुक पर साझा किया था। पोस्ट वायरल होते ही इलाके में आक्रोश फैल गया और मामला गरमा गया। उसहैत के वार्ड संख्या छह के रहने वाले आरोपी रईस अहमद ने प्रधानमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अशोभनीय रूप में फेसबुक पर साझा किया था, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति बन गई। इस पोस्ट को लेकर वार्ड पांच के रहने वाले भाजपा के उसावां मंडल मंत्री टिंकू राठौर ने थाने में तहरीर दी। शिकायत में कहा कि आरोपी ने यह पोस्ट जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने की नीयत से डाल...