मधुबनी, अप्रैल 22 -- मधुबनी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नत्यिानंद राय ने रविवार को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को होने वाली जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। यह बैठक स्थानीय एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक संख्या में उन्हें रैली स्थल तक पहुंचाने का कार्य करें। यह रैली केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि विकास के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। कार्यकर्ताओं से टीम भावना के साथ काम करने की बात कही और कहा कि मिथिला की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण वश्विास रखत...