जहानाबाद, अगस्त 20 -- बिहार के विकास, खुशहाली और समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम की सफलता के लिए एनडीए के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बोधगया में 22 अगस्त आयोजित विराट जनसभा की सफलता के लिए बुधवार को जहानाबाद में एनडीए के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित प्रमुख नेताओं ने आगामी जनसभा के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ सभा की सफलता के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की। ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने बैठक में कहा कि यह जनसभा बिहार में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सभा बिहार के वि...