बेगुसराय, फरवरी 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। 2 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा के लिए बीजेपी के आमंत्रण रथ को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झंडा दिखाकर उलाव हवाई अड्डा से रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 2 मार्च को 50 हजार करोड़ से अधिक की राशि की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए बेगूसराय आ रहे हैं। बेगूसराय के वासी उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, जिला प्रभारी शशि भूषण कुमार, लोकसभा प्रभारी विकास प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू, सुनील कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, रौनक कुमार, जिला महामंत्री कुंदन भारती, राकेश पांडे, रामप्रवेश सहनी, जिला मंत्री अम...