बेगुसराय, अक्टूबर 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 24 अक्टूबर को उलाव हवाई अड्डा स्थित मैदान में होगी। इसमें बेगूसराय जिले के अलावा खगड़िया, लखीसराय व मुंगेर जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व समर्थक जुटेंगे। इसमें करीब डेढ़ लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है। ये बातें स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को उलाव हवाई अड्डा मैदान में तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहले समस्तीपुर व इसके बाद बेगूसराय में सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम 11 बजे से शुरू हो जाएगा। लोगों को सुरक्षा कारणों से 12 बजे तक हर हाल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाना होगा। मौके पर खजुराह...