जहानाबाद, फरवरी 22 -- भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले किसानों की रूक सकती है अगली किस्त किसान भवन के निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मी, जवाब तलब अरवल, निज संवाददाता। जिला कृषि पदाधिकारी सुष्मिता के द्वारा कुर्था किसान भवन एवं कृषि फॉर्म का औचक निरीक्षण किया गया। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान भवन में निरीक्षण के दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि फार्म में ड्रोन से कीटनाशक दवा की छिड़काव की जा रही है जिसकी जांच की गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत लाभ ले रहे किसान अपना भौतिक सत्यापन अपने क्षेत्र के कृषि समन्वयक से करना सुनिश्चित करें ताकि बिना कोई बाधा के उनकी अगली किस्त मिल सके। उन्होंने बताया कि जो किसान कृषि समन्वयक से प्रधा...