मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त के 2000 रुपये खाते में आते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। इसको लेकर शनिवार को केवीके तुर्की में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 639 किसान शामिल हुए। केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मोतीलाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से लाइव संवाद किया और किसानों को नई योजनाओं के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...