देवघर, मार्च 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने से अन्नदाता परेशान हैं। ई-केवाईसी नहीं होने के कारण जिले के हजारों किसानों की राशि अटकी हुई है। सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए निर्देश दिया है। जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुई है, उनके खाते में योजना की राशि नहीं पहुंच पाई है। ई-केवाइसी नहीं होने के कारण किसानों के खाते में योजना की राशि नहीं पहुंच रही है। केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किसानों और छोटे किसानों को उपकरण, बीज आदि की जरूरत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में पैसे दिए जाते हैं। योजना की राशि नहीं मिलने से किसानों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। जिले में 3 लाख 34 हजार 18 किसान रजिस्टर्ड हैं। इसमें से 3 लाख 8 हजार 676 किसानों ने ई-केवाईस...