एटा, जुलाई 7 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्रों को खोजने का काम जारी है। सोमवर को तहसील सभागार एसडीएम ने बैठक की। बैठक में किसान सम्मान योजना की लिस्ट की जांच को दिशा निर्देश दिए है। किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का चल रही है, जिसमें लघु और सीमांत किसानों के खाते में तीन किस्तों के माध्यम से प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की राशि भेजी जाती है। ई-केवाइसी की प्रक्रिया में पूर्व में योजना से बड़ी संख्या में लाभार्थियों के नाम अलग किए जा चुके हैं। बीते साल कृषि विभाग ने पात्रों की पहचान के लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने को विशेष अभियान चलाया है। सरकार को आशंका है कि अभी भी लाभार्थी की सूची में बड़ी संख्या में अपात्रों के नाम शामिल हो सकते हैं। इस अभियान में उन किसानों का सत्यापन किया जा रहा है, जिनकी फार्मर आईडी नहीं...