लातेहार, फरवरी 25 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। पीएम किसान सम्मान निधि के 19वें किस्त को जारी किए जाने पर कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को किसानों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक महेश जेराई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मन निधि की 19वीं किस्त का हस्तांतरण का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में लातेहार जिले के 231 किसानों के बीच किया गया। इस दौरान मौजूद किसानों को जैविक खेती पशुपालन फल फूल उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान मौजूद पांच किसानों को अच्छी फसल उपज करने को लेकर सम्मानित किया गया। किसानों द्वारा अपने खेत में उपजे सब्जी का प्रदर्शनी भी किया गया। मौके पर में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर अरविंद मिश्रा, डॉक्टर एसपी कुमार, डॉ आरती ब...