रुडकी, अगस्त 2 -- रुड़की कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों को सीधा संबोधित कर रहे थे। जिसमें उन्होंने बताया कि किसानों को 3.45 करोड़ लाख किसानों को सम्मान निधि का सीधा फायदा पहुंच चुका है। जिससे किसानों की दिशा और दशा ठीक हुई है। इस मौके पर पूर्व मंडी अध्यक्ष बृजेश त्यागी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, मंडी निरीक्षक सुभाष चंद्र, विचित्र सिंह, आनंद कुमार, मंडी सहायक भगत सिंह, प्रदीप मुकेश, मुनफैद, सुखदेव सिंह, अंकित, प्रदीप व अतुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...