लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की गड़बड़ी रोकने में यूपी फिसड्डी साबित हुआ है। केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्रालय ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए गड़बड़ी को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र के कड़े रुख को देखते हुए यूपी में अब 31 मई तक पीएम किसान संतृप्ति अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत कृषि एवं राजस्व विभाग की टीमें प्रत्येक रजिस्टर्ड किसान के घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगी। इस दौरान भूमि अंकन, आधार लिंक बैंक खाता/ई-केवाईसी आदि की गड़बड़ी को मौके पर ही दुरुस्त कराया जाएगा। इसके अलावा मृत रजिस्टर्ड किसान का नाम हटाकर उसके उत्तराधिकारी का नाम जोड़ने की भी व्यवस्था की गई है। इस संबंध में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों के नाम सर्कुलर भी जारी कर दि...