गुमला, अगस्त 2 -- गुमला संवाददाता जिले के विशुनपुर स्थित विकास भारती परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गुमला, घाघरा, विशुनपुर, भरनो और सिसई प्रखंड के 325 किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक आदि खरीदने में सीधी सहायता मिल रही है। जो आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना छोटे एवं सीमांत क...