जामताड़ा, फरवरी 25 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी होने पर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र जामताड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र की प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुप्रिया सिंह ने बताया कि यह योजना आज से 06 वर्ष पूर्व 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी। किसानों को सालाना छह हजार रूपए का भुगतान किया जाता है। कहा कि यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है। मौके पर विमलकांत घोष, मुकेश कुमार,वास्ती टुडू को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आत्मा के उपपरियोजना निदेशक डॉ संजय कुमार,बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के मृदा विज्ञान सह-प्राध्यापक डां अरविंद कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...