नवादा, फरवरी 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ बेजा तरीके से उठा लेने वाले लोगों से रिकवरी की जा रही है। आयकर जमा करने वालों ने भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ जाने-अनजाने उठा लिया था। जरूरतमंद किसानों को सालाना छह हजार रुपए तीन किस्त में प्रदान की जाने वाली यह राशि जिले के 1850 ऐसे लोगों ने उठा ली थी, जो आयकर प्रदाता हैं। ऐसे लोगों को अब तक लगभग 23 करोड़ 69 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है। अब यह राशि वसूल किए जाएंगे। आधार कार्ड से लिंक किए जाने की प्रक्रिया के क्रम में ऐसे लोग चिह्नित किए जा सके तो इनसे अब तक दी जा चुकी राशि की रिकवरी की प्रक्रिया जिला कृषि विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है। जिला कृषि कार्यालय द्वारा ऐसे लोगों को नोटिस भेजी जा रहा है। प्रावधान के मुताबिक दो बार नोटिस भेजने के बाद भ...