चतरा, फरवरी 24 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। इफको हजारीबाग द्वारा 19वीं किस्त पीएम किसान समृद्धि योजना का लाइव टेलीकास्ट चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड में किया गया। इस कार्यक्रम में तरल नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी आधारित कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी बीज भंडार के प्रबंधक पप्पू सिंह, चतरा के एसएफए संदीप कुमार सिंह, और 45 किसान पुरुषों ने भाग लिया। सभी कृषकों को 19वीं किस्त पीएम किसान समृद्धि योजना का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी श्री अमित आनंद ने पोषक तत्वों के महत्व और उनके कमी के प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बौरान की कमी से आम, कैल्शियम की कमी से टमाटर, और सल्फर की कमी से सरसों की फसल में होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक किया। सागरिका तरल एवं बाल्टी के बारे में भी किसान...