सिमडेगा, मई 13 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड में पीएम किसान योजना से संबंधित मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में लाभुकों का इकेवाईसी किसानों का लैंड डिटेल सीडिंग आदि पोर्टल में किया जाएगा।। वही 1 मई से 31 मई तक सभी राजस्व ग्राम में कैम्प लगाकर लाभुकों का कागजात ठीक कराने का निर्देश दिया। शिविर 13 मई को पाइकपारा, 15 मई को कोंनमेंजरा, 17 को दमकी, 20 मई को ठेठईटांगर, 21 माई टुकुपानी, 22 मई बम्बलकेरा, 26 मई को राजाबासा, 28 माई को जोराम पंचायत में लगाया जाएगा। शिविर में राजस्व कर्मी, सीआई, एटीम, बीटीएम, कृषक मित्र, ग्राम प्रधान, प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित रहेंगे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...