मधुबनी, जनवरी 7 -- रहिका। फार्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं बनने से करीब 2.75 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आगामी 22 वीं किस्त से वंचित होने का समस्या उत्पन्न हो गया है। मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में जिले के सभी पंचायतों में जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने के काम के लिए प्रतिनियुक्ति किया है। जिला मुख्यालय से मानिटरिंग किया जा रहा है। अगले 9 जनवरी तक सभी पंचायतों में शिविर लगाकर फार्म रजिस्ट्री आईडी बनाने का काम शुरू किया गया है। विगत एक वर्ष से फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने का निर्देश प्रधान सचिव ने कृषि एवं राजस्व को दिया था। फार्म रजिस्ट्री आईडी बनाने के काम में कृषि विभाग एग्री बकेट व डिजिटल जमाबंदी देकर राजस्व विभाग के साथ फार्म रजिस्ट्री आईडी बनाना था लेकिन राजस्व विभाग द्वारा उदासीनता बरकरार...