मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- पीएम किसान योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर साइबर ठगी का नेटवर्क सक्रिय है। वेबसाइट से मोबाइल नंबर व ब्योरा लेकर साइबर शातिर किसानों को एपीके फाइल भेज रहे हैं। किसानों को एपीके फाइल इंस्टॉल करने को कहा जाता है। उन्हें फाइल इंस्टॉल करने पर पीएम किसान योजना का लाभ मिलने का झांसा दिया जा रहा है। एपीके फाइल इंस्टॉल करते ही साइबर शातिर किसानों का मोबाइल हैक कर बैंक खाते से जुड़े यूपीआई के जरिए रुपये उड़ा ले रहे हैं। पियर थाने के महेशपुर निवासी किसान सुरेश कुमार ने इसको लेकर मुजफ्फरपुर साइबर थाने में बीते 10 नवंबर को आवेदन देकर एफआईआर कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते 25 अक्टूबर को उनके व्हाट्सएप पर पीएम किसान योजना से संबंधित एक लिंक आया। यह लिंक एपीके फाइल का था। फाइल को मोबाइल इंस्टॉल करते ही शाम सात बजे खाते...