पटना, दिसम्बर 5 -- साइबर पुलिस ने पीएम किसान योजना, डीटीएच रिचार्ज और अन्य बहाने से साइबर ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपितों को दबोचा। उनकी पहचान आशीष कुमार, मनीष कुमार और दीपू कुमार के रूप में हुई है। सभी झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं। पुलिस अब गिरोह के मुखिया पिंटू कुमार दास की तलाश में जुट गई है। साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठग गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के बारे में कई पीड़ितों की शिकायत आ रही थी। पुलिस को तकनीकी जांच में पता चला कि गोपालपुर के न्यू शाहपुर इलाके में साइबर ठग गिरोह का संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने एक दिसंबर को न्यू शाहपुर के वार्ड संख्या-7 स्थित एक घर पर छापेमारी की। वहां साइबर ठग गिरोह के कई लोग मौ...