रांची, सितम्बर 29 -- रांची। ओरमांझी के रहने वाले विजय भोगता से साइबर अपराधियों ने पीएम किसान योजना का लाभ देने का झांसा देकर उनसे करीब एक लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में विजय भोगता के बयान पर साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विजय भोगता ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। पीएम किसान योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की बात बताई। इसके बाद उनसे खाते की जानकारी लेने के पश्चात करीब एक लाख रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...